नई दिल्ली. टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब है. बुधवार (2 नवंबर) को टीम ने एडिलेड में बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर चार मैचों में अपनी तीसरी जीत हासिल की. भारत वर्तमान में ग्रुप 2 में तालिका में शीर्ष पर है और रविवार (6 नवंबर) को सुपर 12 चरण के अपने अंतिम मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेगा. टी20 वर्ल्ड कप में भारत की अब तक की जीत के पीछे सबसे बड़ी वजह विराट कोहली का प्रभावशाली फॉर्म रहा है.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हारिस रऊफ के खिलाफ कोहली के बैकफुट पर छक्के की दुनिया भर के प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों ने काफी सराहना की है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड पर एक चर्चा के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कोहली के शॉट के बारे में बात करते हुए कुछ साल पहले उनके साथ किए गए एक इंटरव्यू को भी याद किया. इस इंटरव्यू में कोहली ने ‘फैंसी शॉट्स’ का प्रयास नहीं करने के बारे में एक सवाल का जवाब दिया था.

इयान चैपल ने याद किया, ”हमने कुछ साल पहले विराट कोहली के साथ एक इंटरव्यू किया था. यह खेल के बारे में बात करने का एक शानदार उदाहरण था. जब हमने विराट से पूछा कि आप कुछ फैंसी शॉट्स का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? तो उन्होंने कहा- मैं नहीं चाहता कि ऐसे शॉट्स मेरे टेस्ट खेल में शामिल हों. यह विराट कोहली के बारे में आश्चर्यजनक चीजों में से एक है. वह इन सभी रन को बहुत अच्छी दर से बनाता है, और वह इसे सामान्य क्रिकेटिंग शॉट्स के साथ करता है.”

बता दें कि कोहली ने टूर्नामेंट में भारत के अभियान की धमाकेदार शुरुआत की, जिसमें उन्होंने केवल 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ यादगार जीत दिलाई. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ एक और नाबाद अर्धशतक बनाया. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम के आखिरी मैच में 44 गेंदों में नाबाद 64 की शानदार पारी खेली. टूर्नामेंट में भारत की तीनों जीतों में विराट कोहली का अहम रोल रहा है.

चार मैचों में 220 रन के साथ विराट कोहली विश्व कप के इस संस्करण में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. दिलचस्प बात यह है कि भारतीय बल्लेबाज इस संस्करण के दौरान टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के लिए श्रीलंका के महान महेला जयवर्धने से भी आगे निकल गए हैं. कोहली के पास वर्तमान में टी20 विश्व कप में केवल 23 पारियों में 1065 रन हैं, जो उन्होंने 88.75 की अविश्वसनीय औसत और 132.46 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.