नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. इस मैच में मेचबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल का एक हैरान कर देने वाला फैसला सामने आया है. उन्होंने पिछले मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे फिरकी मास्टर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है. जिसपर कई लोग भड़क उठे हैं. उनमें से एक नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का भी नाम है.
पिछले मैच में कुलदीप यादव में एक ऐसी पिच पर कमाल की गेंदबाजी की थी, जहां स्पिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती. उन्होंने पहली पारी में मेजबान टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था जबकि दूसरी पारी में भी तीन विकेट हासिल किए. इस प्रदर्शन के बावजूद दूसरे मुकाबले में उन्हें बाहर कर दिया गया है. जबकि मीरपुर की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार है. चाइनामैन गेंदबाज के स्थान पर जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है. सुनील गावस्कर ने इस फैसले को लेकर काफी खरी प्रतिक्रिया दी है.
गावस्कर ने राहुल के फैसले को लेकर कहा, ‘मैन ऑफ द मैच ड्रॉप करना, यह अविश्वसनीय है. यही एकमात्र शब्द है जिसका मैं उपयोग कर सकता हूं और यह एक कोमल शब्द है. मैं काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना चाहूंगा, लेकिन यह अविश्वसनीय है कि आपने मैन ऑफ द मैच को छोड़ दिया. जिसने 20 में से आठ विकेट हासिल किए.’
‘पहले टेस्ट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, दूसरे में बेंच… यह है कुलदीप यादव की कहानी’
‘आपके पास दो और स्पिनर और भी थे’
उन्होंने कहा, ‘आपके पास दो और भी स्पिनर हैं. निश्चित रूप से उनमें से किसी एक को बाहर करना चाहिए था. लेकिन जिस तरह की आज पिच दिख रही है उससे लगता है कि आठ विकेट लेने वाले गेंदबाज को खेलना चाहिए था.’