मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा बुढाना के मोहल्ला करबला रोड पर पति द्वारा की गई पिटाई से पत्नी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद मेरठ के कस्बा सरधना निवासी नसीम की पुत्री खुशनुमा का विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व बुढ़ाना के मोहल्ला करबला रोड निवासी वसीम पुत्र यासीन के साथ हुआ था। रविवार सुबह करीब 5 बजे किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई।

जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। जिसमें पत्नी खुशनुमा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया व आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। घटना के संबंध में पुलिस ने कोई तहरीर आने से इनकार किया है।