नई दिल्ली.एक तरफ आईपीएल 2022 चल रहा है तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके लिए यह सीजन भले ही अच्छा नहीं बीता हो. लेकिन उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए फैंस और करीबी लगातार बधाई दे रहे हैं. इसमें पत्नी रितिका सजदेह भी शामिल हैं. रितिका ने रोहित के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर फैमिली की कुछ तस्वीरें शेयर की, जो वायरल हो रही हैं और फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

रितिका ने रोहित शर्मा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करने के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो रो, सैमी और मैं आपको बहुत प्यार करते हैं. हमारे हकूना मटाटा बनने के लिए आपका शुक्रिया”. इस भावुक मैसेज के साथ रितिका ने 5 तस्वीरें भी शेयर की. इसमें रोहित परिवार के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में वो बेटी समायरा को गले लगाते दिख रहे हैं

रोहित और उनके परिवार को तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ घंटों के भीतर ही इन तस्वीरों को 3 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. रोहित के साथी खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने भी टीम इंडिया के कप्तान को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, फैंस भी हिटमैन को बधाई दे रहे हैं

रितिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो 5 तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें से एक में रोहित अपनी बेटी समायरा को गले लगाते दिख रहे हैं. दूसरी फोटो में रोहित मुंबई इंडियंस की जर्सी में है और उनकी गोद में बेटी है. इसके बाद एक और तस्वीर है, जिसमें यह कपल चैम्पियंस लीग की ट्रॉफी के सामने खड़ा दिख रहा है. इसके बाद जो तस्वीर है, उसमें परिवार घर में ही मूवी का मजा लेते नजर आ रहा है.

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका के अलावा उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए हिटमैन को बधाई दी और इंस्टाग्राम पर अपने कप्तान की फोटो शेयर कर लिखा- 30 अप्रैल मतलब अपने रोहित शर्मा का बर्थडे…इसके अलावा विराट कोहली, बीसीसीआई, दिल्ली कैपिटल्स और टीम इंडिया के कई और खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के कप्तान को बर्थडे विश किया है.