सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के थोई थाना इलाके के प्रीतमपुरी की ढाणी दहकी में दो दिन पहले महिला की हत्या उसके पति ने 12 हजार रुपए की सुपारी देकर अपने साथियों से करवाई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों वापस उत्तरप्रदेश चले गए थे। पुलिस ने 48 घंटे बाद ही वारदात का खुलासा करते हुए महिला के पति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात का कारण चरित्र पर संदेह सामने आया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने बताया कि हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला के पति ढाणी दहकी तन प्रितमपुरी निवासी महेन्द्र कुमार गुर्जर, यूपी के मेरठ जिले के परतापुर थाना इलाके के गेजा गांव के निवासी अमित कुमार उर्फ गोलू जाटव और अनुज उर्फ बोना को गिरफ्तार किया है।