नई दिल्ली। भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं. वह टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बन गए हैं. कई दिग्गज प्लेयर उनकी धीमी बल्लेबाजी की आलोचना कर चुके हैं. उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठ रही है. भारतीय टीम में एक ऐसा प्लेयर है, जो उनकी जगह ले सकता है और टीम इंडिया का उपकप्तान बन सकता है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
केएल राहुल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना साल का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. इसमें वह बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया. हांग कांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 39 गेंदों में 36 बनाए. टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट कम हुआ है. एक समय पर वह रोहित शर्मा के बाद कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार थे. लेकिन अब उनकी टी20 टीम में जगह खतरे में दिखाई दे रही है.
अगर केएल राहुल आगे भी एशिया कप में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल नहीं होते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. केएल राहुल की जगह हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाने में माहिर प्लेयर हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकें.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही IPL 2022 में गुजरात टाइटंस ने खिताब जीता है. वह गेंदबाजी में बहुत ही अच्छे बदलाव करते हैं. सफेद गेंद के क्रिकेट में उन्होंने अपनी बैटिंग को बहुत सुधारा है. हार्दिक इस साल टीम इंडिया के लिए अब तक 14 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 34.88 की औसत में 314 रन बनाए हैं. वह अपने दम पर टीम इंडिया को मैच जिताने में सक्षम हैं. हार्दिक अब कोटे के चार ओवर पूरे फेंक रहे हैं. उनके प्रदर्शन में स्थिरता आई है.