मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन संविदा कर्मचारी संघ ने एसई नुमाइश कैंप को ज्ञापन दिया। इसमें 23 संविदा कर्मियों को हटाने की प्रक्रिया का विरोध किया।
बताया कि प्रदेश में विद्युत संघर्ष समिति ने ऊर्जा मंत्री के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त की थी। समझौते पर विद्युत कर्मियों पर मुकदमे वापिस लेने की बात भी तय थी। हड़ताल के बाद सभी संविदा कर्मियों ने दिनरात कर आपूर्ति बहाल की। वर्तमान में चुनाव आचार संहिता लगी है। इसी बीच थैंक्स पॉवर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बैक डेटिंग करते हुए 23 कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने की बात की जा रही है, जो न्याय संगत नहीं है।

निविदा कर्मियों को वेतन जारी कराते हुए थैंक्स पावर के आदेशों को स्थगित कराएं। ज्ञापन की प्रति लिपि डीएम और एसएसपी सहित सभी अधिकारियों को भेजी गई है। ज्ञापन देने वालों में सुशील कुमार त्यागी, जगरोशनलाल, विनेश कुमार, ऋषिपाल सिंह, शहजाद अहमद, अरुण कुमार, दीपक सैनी, पवन कुमार, अनिल वत्स आदि मौजूद रहे।