नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला आज दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इससे पहले 12 बजे क्लोजिंग सेरेमनी होगी और दोपहर 1.30 बजे मैच का टॉस होगा। भारत जहां सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बेहद शानदार मुकाबला होने की उम्मीद है। इस मैच से पहले जानते हैं अहमदाबाद के मौसम का हाल और नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा?
अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम में 1 लाख 30 हजार से अधिक दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां स्पिनर्स को मदद मिलती रही है। हालांकि इस विकेट में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। यह अब पहले से तेज खेलने लगी है। इस वर्ल्ड कप के चार मुकाबलों में टीमों ने 280 से अधिक का स्कोर किया है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी इसी स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी।
अहमदाबाद के मौसम का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले मैच के दौरान अहमदाबाद के मौसम को लेकर फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। मौसम विभाग ने आज के दिन अहमदाबाद में आसमान बिलकुल साफ रहने की उम्मीद जताई है। बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे उमस बढ़ने की संभावना है। अहमदाबाद में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
भारतीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी , कैमरून ग्रीन।