दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) के 13वें एडिशन का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से होगा. इस मेगा टूर्नामेंट से पहले वॉर्मअप मुकाबले खेले गए, जहां सभी 10 टीमों को एक समान 2-2 मुकाबले खेलने के मौके मिले. अब वॉर्मअप मुकाबले खत्म हो गए हैं. विश्व कप के मेन मुकाबले गुरुवार से खेले जाएंगे. आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का सामना पिछली बार की उप विजेता न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) से होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया अपनी मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत कब और किस टीम के खिलाफ करेगी?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी बिना वॉर्मअप मैच खेले बगैर मेन मुकाबले में खेलने उतर रही है. भारतीय टीम को पहले वॉर्मअप मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ना था लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया. इसके बाद टीम इंडिया को दूसरे और आखिरी वॉर्मअप मैच में नीदरलैंड्स से खेलना था लेकिन यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 149 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 86 मैचों में भारत को मात दी है. 10 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है. वहीं भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से 70 वनडे मैच खेल चुकी है जिनमें से भारत ने 32 वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 33 मैच जीते हैं. 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.