
शाहजहांपुर| शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक महिला को बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम से गांव वालों ने हाथापाई कर दी। पथराव कर पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया।
रोजा के मोहल्ला जमुक़ा निवासी सुखरानी (50) शुक्रवार को हाईवे पर पैदल जा रही थीं। तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया। इस बीच डायल 112 की टीम मौके पर आई। पुलिस ने बाइक सवार को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया। तभी गांव के लोग आ गए। वे बाइक सवार को गाड़ी से बाहर खींचने लगे। पुलिस के विरोध करने पर हाथापाई कर दी। आरोपी बाइक सवार को खींचने के चलते विवाद बढ़ गया और युवकों ने पथराव शुरू कर दिया।
गांव वालों को लग रहा था कि पुलिस बाइक सवार को आगे ले जाकर छोड़ देगी। पत्थर लगने से पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया। चालक को भी चोट आई है। हालांकि चालक ने गाड़ी को तेजी से भगा लिया। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया कि आक्रोश के चलते कुछ लोग सड़क पर आ गए थे। उन्हें समझाकर शांत कर दिया गया है।
धमाकेदार ख़बरें
