मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव वहलना निवासी महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
गांव वहलना निवासी एक महिला दांत का दर्द होने के कारण मंसूरपुर क्षेत्र में डॉक्टर के यहां गई थी। देर शाम महिला को बेहोशी की हालत में अज्ञात घर के बाहर छोड़कर चला गया। परिवार के लोग महिला को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।