बागपत जनपद के बड़ौत में गुराना रोड पर महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायके वाले मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि महिला की फांसी लगाकर हत्या की गई। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया और पति समेत अन्य को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

गांगनौली गांव की रहने वाली शोभा (38) पुत्री प्रेमपाल की शादी वर्ष 2006 में नगर के रवि के साथ हुई थी। शुक्रवार की देर रात्रि उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इसकी सूचना जब मायके वालों को लगी तो वे शनिवार को मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मायके वालों की उनके साथ तीखी नोकझोंक हुई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत किया। इस दौरान मृतक महिला की बहन र्कीति ने बताया कि रात में ही उनके पास फोन आया कि शोभा की बीमारी के चलते मौत हो गई। आरोप लगाया गया कि महिला की फांसी लगाकर हत्या की गई है।

वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा है। शनिवार की शाम जैसे ही महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद वापस बड़ौत पहुंचा तो फिर से मायके पक्ष के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।

आरोप लगाया कि घटना को 12 घंटे से अधिक का समय गुजर गया,लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही हंगामा करने वाले लोग शांत हुए।

सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि मृतक की बहन की तहरीर पर जांच की जा रही है, जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।