मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी 55 वर्षीय महिला संतोष पत्नी अनिल त्यागी को मंसूरपुर में शुक्रवार सवेरे शाहपुर मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।हादसे में घायल हुई महिला को बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।समाचार लिखे जाने तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी।