बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार महिला और भतीजे को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल है। महिला का बेटा बाल-बाल बच गया। चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
दिल्ली के शाहदरा की रहने वाली राजेश (52) पत्नी सुरेंद्र शर्मा कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावली में अपने मायके में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। सोमवार सुबह बेटे अंकित के साथ बाइक से बागपत के गांव धनौरा में अपनी रिश्तेदारी में जा रही थी। उनके साथ दूसरी बाइक पर भतीजा राहुल भी बुढ़ाना आया था। सुबह करीब 11 बजे कस्बे के बीच मुख्य सड़क पर बिजली घर के पास महिला व उसके बेटे की बाइक को गैस सिलिंडर से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सहित मां-बेटा सड़क पर गिर गए। महिला और दूसरी बाइक पर सवार भतीजा राहुल भी ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बेटा बाल-बाल बच गया। घायलों को सीएचसी पर भर्ती करवाया गया, जहां महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मृतका के मायके व ससुराल वाले मौके पर पहुंच गए। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की रिपोर्ट महिला के बेटे अंकित शर्मा ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में दर्ज करवाई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।
भोपा। भोपा निवासी समाजसेवी सतीश प्रजापति का 21 वर्ष का बेटा राजन प्रतिदिन भोपा से मुजफ्फरनगर एक कंपनी में कार्य करने के लिए जाता था। शनिवार शाम जैसे ही वह मुजफ्फरनगर से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था तो नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव जट-मुझेड़ा के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ भेजा गया। रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। सोमवार को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार शुकतीर्थ शमशान घाट पर किया गया।