मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि ससुराली रिश्तेदारों ने उसकी पत्नी और दो बच्चों को एक लाख रुपए में बेच दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार सोनू कुमार निवासी रोहाना एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है। सोनू ने सीजेएम कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और दो बच्चों को एक लाख रुपये में सनी पुत्र मैहर चंद निवासी आदर्श नगर गांव छपरोली जिला बागपत को बेच दिया गया।
बताया कि वह सारनपुर में एक फैक्ट्री में नौकरी के लिए गया हुआ था। रोहाना में घर पर उसकी पत्नी और 2 बच्चे अकेले थे। 2 माह पहले पत्नी के मामा राजेंद्र निवासी गांव कन्नौज थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद का फोन पत्नी के पास आया। जिसके बाद वह घर से चली गई थीं। सोनू कुमार ने बताया कि अब घर लौटा तो उसकी पत्नी और 4 साल का बेटा तथा 12 साल की बेटी भी नहीं थी।
आरोप है कि जब उसने पत्नी के मामा राजेंद्र, उसकी बहन ममतेश और दूसरे रिश्तेदार शिवानी, सुभाष सैनी और कविता से पता किया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने एक लाख रुपये में उसकी पत्नी और बच्चे को सन्नी पुत्र मेहर चंद निवासी आदर्श नगला छपरोली को बेच दिया है।
रोहाना निवासी सोनू कुमार के आरोप सर कोतवाली पुलिस ने सीजेएम कोर्ट का आदेश मिलने के बाद राजेंद्र, सनी, सुमेर सैनी, ममतेश, शिवानी, सुभाष सैनी और कविता के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।