मुजफ्फरनगर। वहलना के पास डाक कांवड़ की गाड़ी की टक्कर लगने दंपती घायल हो गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरी निवासी अनिरुद्ध जैन और उनकी पत्नी अल्पना जैन बाइक से वहलना मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। वहलना के पास डाक कांवड़ियों की गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दंपती हादसे में घायल हो गया। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान अल्पना जैन की मौत हो गई, जबकि अनिरुद्ध को उपचार दिया जा रहा हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर नहीं दी हैं। मृ़तक अल्पना जैन दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना प्रबंध समिति के संरक्षक विरेंद्र जैन की पुत्रवधु थी।