मुजफ्फरनगर। बाइक से पत्नी व बच्चों को ससुराल लेकर जा रहे युवक की बाइक कार से टकरा गई। हादसे में घायल हुई पत्नी की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई ।जबकि दो बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
इस्लामाबाद भूड निवासी जैनुद्दीन का पुत्र फरमान अपनी पत्नी तैय्यबा तीन बच्चे सज्जाद, इरम और आवेश के साथ बाइक से गाजियाबाद मैं अपनी ससुराल में धार्मिक सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहा था। ससुराल के समीप पहुंचते ही अचानक सामने से आई कार से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में सज्जाद, आवेश, फरमान और तैयबा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तैयबा की गंभीर हालत के चलते गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में पहुंचने के करीब एक घंटा चले उपचार के बाद तैयबा की मौत हो गई ।महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, उन्होंने बिना पुलिस कार्रवाई के ही तैयबा का अंतिम संस्कार कर दिया।