गोरखपुर। लिव इन में रहने वाली महिला का प्रेमी से विवाद होने के बाद प्रेमी ने महिला की एक वर्षीय बच्ची को जमीन पर उठाकर पटक दिया। मकान मालिक की मदद से महिला गंभीर रुप से घायल बच्ची को मेडिकल कालेज ले गई जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोरखनाथ थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची का अंतिम संस्कार उसके पिता ने किया।
शाहपुर के शिवशक्ति नगर मोहल्ले की रहने वाली नंदिनी की शादी बिहार, पश्चिम चंपारण के भैरोगंज, सिरोना निवासी राजेश यादव के साथ हुई थी, उसके दो बच्चे हैं। 28 सितंबर 2022 को नंदिनी बीआरडी मेडिकल कालेज में पति को छोड़कर अपनी एक वर्षीय बेटी अदिती को लेकर सहजनवां में रहने वाले प्रेमी जैकी गुप्ता के साथ चली गई। गोरखनाथ के नयागांव में किराए पर कमरा लेकर दोनों रह रहे थे। रात में नंदिनी का जैकी से विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर जैकी ने नंदिनी की गोद से अदिती को छीनकर फर्श पर पटक दिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चार वर्षीय बेटे को नंदिनी बीआरडी मेडिकल कालेज में छोड़कर चली गई थी। बेटे के साथ पति राजेश उसे ढूंढ रहा था।घटना की जानकारी उसने गुलरिहा थाना पुलिस को भी दी थी।बेटी की हत्या किए जाने की सूचना पर बुधवार की शाम राजेश भी बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचा।पोस्टमार्टम के बाद उसने बेटी का अंतिम संस्कार किया।
उधर, गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती का प्रेम संबंध गांव के ही युवक से था। विगत नौ वर्षों से दोनों एक दूसरे से मोबाइल से बात करते थे। दो साल से शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा और युवती जब दो माह पेट से हो गयी तो युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी तो दीवाली की रात्रि 11 बजे युवक गांव के बाहर युवती को ले गया और सिंदूर लगाकर शादी करने का दिखावा किया, युवती जब युवक के घर गयी तो युवक के घरवाले मारपीट कर भगा दिये। प्रभारी निरिक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।