मुजफ्फरनगर। छपार निवासी एक व्यक्ति ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह मिमलाना रोड पर मजदूरी करता था। अब राणा चौक पर काम करता है। उनके साथ कूकड़ा निवासी अजय और वहलना निवासी बोबी भी काम करते थे। अब दोनाें काम छोड़ चुके है। बताया कि उसकी ससुराल ससुराल सिखेड़ा क्षेत्र केे गांव में है। उसकी पत्नी मायके गई थी। एक दिन अजय ने उसकी पत्नी को सूचना दी कि उसके पति का हाथ मशीन में आकर घायल हो गया है, वह जल्द आ जाएं। महिला को जट मुझेड़ा बुलाया गया, जहां से अजय उसे बाइक पर बैठाकर तिगरी के जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके साथी बोबी ने फोटो खींच लिए। महिला को फोटो वायरल करने की धमकी देकर उस पर गलत काम के लिए दबाव बनाया जाने लगा। सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बचन सिंह कॉलोनी निवासी मोहित को गिरफ्तार कर चालान किया है। कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि युवक पर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप था। दो दिन पहले रात के समय किशोरी के घर जाकर गाली गलौज की थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।