थाना क्षेत्र के गांव बुड़ीना खुर्द निवासी शराफत की बेटी शमीना बुधवार सुबह पति निसार के साथ दवाई लेने बाइक पर चरथावल गई थी। लौटते समय दोपहर करीब दो बजे निसार ने शमीना को गांव के बाहर ईदगाह के पास छोड़ दिया और किसी काम से चला गया। वहां से पैदल घर जाते हुए खेत से निकले दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोक पर शमीना से दस हजार रुपये नगद और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना को देख पास ही खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण ने शोर मचा दिया, जिस पर गांव से कई लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा।
दूसरी घटना रात को हुई। गुलमोहम्मद निवासी ग्राम बुड़ीना खुर्द ई रिक्शा चलाता है। मुजफ्फरनगर से ई-रिक्शा लेकर गांव जागाहेड़ी से नहर पटरी मार्ग होते हुए गांव लौट रहा था। रात करीब 09 बजे जैसे ही वह गांव बुड़ीना खुर्द स्थित एक बाग के पास पहुंचा, तो खेतों से निकलकर आए दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने तमंचा निकालकर उससे डेढ़ हजार रुपये नगद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में फिर से कांबिंग की, लेकिन नतीजा वही दोपहर वाला रहा। दोनों मामलों में पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
बुड़ीना खुर्द के पास सात घंटे के अंतराल में दो लूट की घटना होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस गंभीरता से गश्त करे, तो घटनाओं पर रोक लग सकती है। लेकिन क्षेत्र में नियमित गश्त न होने और गश्त के नाम पर पुलिस का एक ही जगह पर बैठे रहने से बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं।