एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव से शेरनगर निवासी  मोहसीना (25) पत्नी सोनू बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर को दिखाने आई थी। वह टैंपू में सवार होकर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची। जब वह टेंपो से उतर कर चली, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसको गोली मार दी और खतौली की ओर फरार हो गए।

महिला को गोली मारने की घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। कुछ लोग तुरंत महिला को अंदर अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है परिजनों को सूचना दे दी गई है।