मुजफ्फरनगर। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) परियोजना अधिकारी सतीश गौतम के द्वारा कांशीराम आवास विकास सरकूलर रोड स्थित आवास संख्या 19/229 के मूल आवंटी मेमवती पत्नि सूरज निवासी 113, खादरवाला के नाम आवंटित है। वर्तमान में उक्त आवास में चॉदबीबी पत्नि अकबर रह रही है। चांदबीबी द्वारा लगाये गये आरोप में मेमवती व शहजाद का सरकारी योजना में धोखाधडी करने एवं अवैध वसूली व कब्जे में संलिप्त होना पाया गया हैं। डीएम के आदेशानुसार उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए परियोजना अधिकारी द्वारा थाना सिविल लाईन में मेमवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।