मुजफ्फरनगर। जानसठ के सालारपुर गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने के आरोप में सास, ससुर व पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सालारपुर गांव में रविवार सुबह विवाहिता का शव उसके कमरे में खूंटी से लटका मिला। पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया। महिला के स्वजन ने हंगामा कर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया।

स्वजन ने बताया कि बागोवाली गांव निवासी शबाना पुत्री मंगता की शादी करीब दो साल पहले सालारपुर गांव निवासी शौकीन पुत्र साबिर से हुई थी। स्वजन का आरोप है कि शौकीन के परिजन दहेज के लिए तंग करने लगे तो शबाना बागोवाली आ गई थी। गणमान्य लोगों के कहने पर उन्होंने शबाना को सालारपुर भेज दिया, लेकिन फिर उसे दहेज के लिए तंग किया जाने लगा।

रविवार सुबह उसकी मौत की सूचना उन्हें मिली। मृतका के भाई राशिद ने उसके पति, सास, ससुर व मामा के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।