मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के मोहल्ला खाकरोबान में तीन दिन पूर्व महिला की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में महिला के भाई ने पुलिस ऑफिस में बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जनपद शामली के कस्बा कांधला के मलकपुर रोड निवासी इमरान ने पुलिस ऑफिस में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी बहन फरमाना का निकाह करीब नौ साल पूर्व बुढ़ाना के मोहल्ला खाकरोबान निवासी युवक से हुआ था। आरोप है कि पिछले कुछ समय से पति व ससुराल पक्ष फरमाना पर मजदूरी के लिए ईंट-भट्ठे पर जाने का दबाव बना रहे थे, जबकि फरमाना वहां नहीं जाना चाहती थी। इसके चलते आरोपियों ने दो बार उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। गत छह नवंबर को आरोपी उसे समझा-बुझाकर अपने साथ ले गए थे।

इमरान के अनुसार, दस नवंबर को फरमाना की मारपीट कर हत्या कर दी गई। सूचना पर जब वे वहां पहुंचे और शव को देखने लगे तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर वहां से भगाने के बाद शव को सुपुर्दे-खाक कर दिया। आरोप है कि शिकायत के बावजूद बुढ़ाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई, जिस पर एसएसपी अभिषेक यादव ने जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।