बागपत। बड़ौत में चाय व समोसे खिलाने के बाद आमदनी का झांसा देकर स्वयं सहायता समूह की लगभग 650 से अधिक महिलाओं से लाखाें रुपये की ठगी कर ली गई। बिहार, अलीगढ़ व कानपुर के कुछ लोगों ने इस ठगी को अंजाम दिया है। मामला विभागीय अफसरों के संज्ञान तक पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गई। अफसरों ने ठगी करने वाले गिरोह की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा है।
कुछ लोगों ने स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली तकरीबन 650 से अधिक महिलाओं को मसालों की पैकिंग का रोजगार देने के नाम पर लगभग 12 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दे डाला। ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने पहले सभी ब्लॉक पर जाकर महिलाओं से संपर्क किया और उनके नंबरों की लिस्ट निकाली। फिर प्रत्येक महिला से संपर्क कर उनके ग्रुप में जुड़ी महिलाओं की संख्या पूछी।
इसके बाद ठगी करने वाले गिरोह ने ब्लाॅक के सामने कार्यालय खोला। उसके बाद एक-एक ग्रुप की तकरीबन 50 से 60 महिलाओं को कार्यालय पर बुलाया और बैठक के दौरान महिलाओं को चाय-समोसे खिलाकर उन्हें मसालों की पैकिंग करने के नाम पर प्रतिमाह 15 से 16 हजार रुपये कमाने का लालच दिया।
इस दौरान गिरोह के सदस्यों ने प्रत्येक महिला से रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर 1000 से 1500 रुपयों की धनराशि वसूली। फिर तकरीबन 12 लाख से अधिक की ठगी करते हुए फरार हो गए और फोन भी बंद कर लिया। बताया गया कि ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने एक समिति बनाई। जिसका नाम बेटी बचाओ जनकल्याण समिति रखा।