नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जो इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रहा है. वीडियो में साड़ी पहनीं महिलाएं बड़े ही दिलचस्प तरीके से कबड्डी खेलती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर महिलाओं का यह वीडियो जोरों से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो को देख यूजर्स महिलाओं की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. बता दें कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ ओलंपिक का है, जिसमें साड़ी पहनीं महिलाओं को कबड्डी खेलते देखा जा सकता है.

दरअसल, वायरल हो रहा कबड्डी मैच का यह वीडियो छत्तीसगढ़ ओलंपिक का है, जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल ने 6 अक्टूबर, 2022 को किया था. वीडियो में साड़ी पहनीं महिलाएं कबड्डी खेलते हुए बड़े ही जोश के साथ एक-दूसरे को चुनौती देती दिखाई पड़ रही हैं. बताया जा रहा है कि, इस खेल का आयोजन 6 अक्टूबर से 6 जनवरी, 2023 तक किया जाएगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘हम किसी से कम हैं क्या !!! छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिला कबड्डी.’ इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.