मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के सीओ नई मंडी कार्यालय में तैनात महिला सिपाही ने छपार थाने में बने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।

जिला संभल के कस्बा बहजोई निवासी 30 वर्षीय महिला सिपाही आदर्श यादव 2017 से 2022 तक छपार थाने में तैनात रही थी। छह महीने पहले उसका तबादला जानसठ कोतवाली में हो गया था। लगभग दो महीने पहले उसकी तैनाती सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव के कार्यालय में हो गई थी। क्योंकि वह छपार थाने में तैनात रही थी, तब से उसके पास छपार थाने में सरकारी आवास था।

उस आवास को उसने छोडा नही था। सीओ मंडी कार्यालय में डयूटी समाप्त करने के बाद वह शाम को छपार थाने में आवास पर चली जाती थी। रविवार दोपहर तक उसका कमरा बंद था। कमरे में कोई हलचल न होने पर उसे मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन न तो फोन सुना गया और न ही कमरा खोला गया। तब कमरे की खिड़की से किसी तरह झांका गया तो महिला सिपाही कमरे में अपने पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी दिखाई दी। सूचना देने पर एसएसपी विनीत जायसवाल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पुलिस मामले की जानकारी करने में जुटी थी।