मुजफ्फरनगर। चरथावल ब्लाक के ज्ञाना माजरा गांव की महिलाओं ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर प्रधान पर उनकी जमीन पर पानी की टंकी बनाने का आरोप लगाया। कहा कि गांव के 22 व्यक्तियों को इंदिरा आवासीय योजना में 1973 में 143 वर्ग मीटर के पट्टे हुए थे। एक-एक मकान उक्त प्लाट पर बनाकर दिए गए थे।
ग्राम प्रधान मीना देवी एव प्रधान के पति संतराम उक्त प्लाटों पर जबरन पानी की टंकी बनवा रहे हैं, जबकि अतिरिक्त जमीन इसी के पास है। हम लोगों को न्याय दिया जाए। मौके पर प्रेमप्रकाश, राजकुमार, महेंद्री, कुसुम, रेखा, मंजू, मीना, संतोष, शिक्षा, सत्तो, निर्मला, लीला, कपिल, चंपा मौजूद रहीं।