नार्दन विक्‍टोरिया। जीवन में हर इंसान एक बार यह जरूर सोचता है कि काश उसकी भी कोई लॉटरी लग जाए जिससे उसकी तमाम दिक्कतें दूर हो जाएं और वो अपने सभी सपनों को पूरा भी कर पाए. लोगों को लगता है कि लॉटरी जीतते ही ज़िंदगी बदल जाएगी. किसी को भी अरबों की दौलत मिल जाए तो उसकी खुश‍ियों का ठिकाना नहीं रहेगा. दौड़कर उसे अपने हाथ में लेना चाहेगा. अपनी जरूरतें पूरी करना चाहेगा. पर ऑस्‍ट्रेलिया में एक मह‍िला अरबों रुपये जीतने के बाद भी पैसे नहीं लेना चाहती थी. आप कहेंगे ऐसा भी हो सकता है क्‍या. पर यह सौ फीसदी सच है, आइए बताते हैं इसकी वजह.

नार्दन विक्‍टोरिया की रहने वाले इस मह‍िला ने लॉटरी की टिकट ऑनलाइन खरीदी थी. रात को जब लॉटरी खुली तो वह जीत गई. उसे 3.2 अरब रुपये मिलने वाले थे. यह ऑस्‍ट्रेलिया में खुली अब तक की सबसे बड़ी लाटरी थी. मह‍िला को लॉटरी वालों ने फोन किया और जब बताया तो वह भड़क उठी. उसे लगा कि कोई फर्जी तंग कर रहा है. कोई उसके एकाउंट से पैसे निकालना चाहता है. मह‍िला ने उसे बहुत सुनाया और फ‍िर सो गई.

सुबह जब एक बार फ‍िर उन लोगों ने संपर्क किया तो महिला को भरोसा नहीं हो रहा था. उसने कई बार पूछा, बाद में जब उसे थोड़ा यकीन हुआ तो वह सन्‍न रह गई. बाद में उसने कहा, मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती थी कि मैं इतना पैसा जीत सकती हूं. मुझे लगा कि यह एक घोटाला है. अभी भी मुझे भरोसा नहीं हो रहा और तब तक नहीं होगा जब तक कि पूरा पैसा मेरे बैंक एकाउंट में नहीं आ जाता.

लॉट ऑफ‍िशियल्‍स ने कहा कि उन्‍हें मह‍िला से संपर्क करने और उन्‍हें समझाने में घंटों लग गए. वे अभी भी डर रही हैं. एक वक्‍त तो उन्‍होंने रिफ्यूज ही कर दिया था. प्रवक्ता अन्ना हॉबडेल ने बताया कि महिला पूरे 40 मिल‍ियन डॉलर का पुरस्कार अपने घर ले जाएगी. यह ऑस्‍ट्रेलिया के लॉटरी बाजार में अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी है. जब मैनें उन्‍हें आख‍िरी बार बताया तो वह सच में सदमे में चली गई थीं. हालांकि, अब जब मह‍िला के पास पैसे आ गए हैं तो उसने कई सारी योजनाएं बना ली हैं. वह बंधक घर को छुड़ाएगी. साथ ही नौकरी छोड़ देगी ताक‍ि वह पर‍िवार के साथ ज्‍यादा समय बिता सके.