हरिद्वार। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार पहुंच गए। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के समझाने-बुझाने पर पहलवानों ने अपने मेडल उन्हें सौंप दिए। नरेश टिकैत ने इस मामले में खिलाडियों से पांच दिन का वक्त मांगा है।
महिला खिलाडियों ने चौधरी नरेश टिकैत को सौंपे मेडल, दिया पांच दिन का समय @NareshTikait @RakeshTikaitBKU @OfficialBKU #WrestlerProtests #Wrestlers #हरिद्वार #Haridwar pic.twitter.com/PhEoYpA16G
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 30, 2023
इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि ये ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने देश का मान बढ़ाया, वे देश के लिए कई प्रतिष्ठित पदक लेकर आए, उन्होंने देश की सेवा की, आज वे हार रहे हैं। प्रधानमंत्री ने खुद उन्हें देश के नायक के रूप में सम्मान किया और अब उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जा रहा है, यह देखकर दुख होता है। मैं सरकार के इस रवैये को नहीं समझ पा रहा। इसके पीछे की राजनीति हो रही है।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत पहलवानों से मिलने मौके पर पहुंचे उन्होंने काफी देर तक पहलवानों को समझाया। उन्होंने पहलवानों को आश्वासन दिया कि वह पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए वार्ता करेंगे नरेश टिकैत की बात मानने के बाद पहलवान करीब पौने दो घंटे के बाद वापस लौट गए हैं।
केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, पूरा देश स्तब्ध है। पूरे देश की आंखों में आंसू हैं। अब तो प्रधान मंत्री जी को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिये। इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ट्वीट किया और लिखा, हमारे देश के अंतराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवानों द्वारा केंद्र सरकार से दुखी होकर अपने पदकों को हरिद्वार गंगा जी में बहाने जाना देश के लिए बहुत शर्मनाक है..अगर समय रहते आवाज़ न उठाई गई तो अगली बारी देश के लोकतंत्र की अस्तियों को बहाने की होगी..
किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोकने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें।
गंगा सभा के अध्यक्ष नीतिक गौतम ने खिलाड़ियों के मेडल गंगा में विसर्जन करने का विरोध किया है। उन्होंने कि गंगा को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं। गंगा में मेडल प्रवाहित करने से पहले हरि की पैड़ी पर पहलवान बैठकर कर खूब रोए। इस दौरान कुछ लोग उन्हें गमछे से हवा करते रहे। दूसरी तरह भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।