मुज़फ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित एक पेपर मिल में हुए हादसे में श्रमिक की मौत हो गयी। उसके परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। हंगामा होने की सूचना पर नई मंडी पुलिस मौके पर पहंुच गयी। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
भोपा रोड स्थित एक पेपर में अनुज निवासी गांव बरुकी थाना भोपा काम करता था। थाना प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि अनुज पेपर मिल के गोदाम में पडे गत्तों पर सोया हुआ था। जेसीबी मशीन गत्तो को उठा रही थी। अचानक वह जेसीबी मशीन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलते ही उसके परिजन व ग्रामीण पेपर मिल में पहुंच गए। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पेपर मिल में हंगामा होने की सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत करते हुए उनकी वार्ता पेपर मिल प्रबंधन से करायी। काफी देर तक चली गहमा गहमी के बाद पेपर मिल प्रबंधन ने श्रमिक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया। मुआवजे का आश्वासन मिलने पर उसके परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया।