अहमदाबाद । विश्वकप के फाइनल मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे मैच में कानपुर शहर से कुलदीप यादव भी खेल रहे हैं। इससे शहर में उत्साह अपने चरम पर है। शहरभर में बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीम पर मैच का लाइव प्रसारण भी दिखाया जा रहा है।
ऐसे में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के पिता राम सिंह यादव ने कहा कि मैच भारत ही जीतेगा, लेकिन वर्तमान में चार विकेट गिरने पर स्थिति काफी नाजुक है।
ऐसे में अभी मैच काफी तनावपूर्ण मोड़ पर है, इसलिए अभी कुछ भी कहना बहुत कठिन है। देखते हैं क्या होता है। पिता राम सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इसलिए अभी कुछ भी बात करने की स्थिति में नहीं है। जब टीम इंडिया जीत जाएगी, इसके बाद ही बात कर पाएंगे।