मुजफ्फरनगर/लखनऊ। अयोध्या में गुरुवार को हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मुजफ्फरनगर जिले को बडी सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश श्री शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद् विधेयक 2023 के मसौदे को मंजूरी दी गई है। यह विधेयक शासन के विधायी विभाग ने तैयार किया है। कैबिनेट ने परिषद के गठन के लिए विधेयक को विधान मंडल में पेश किए जाने का फैसला भी किया।

शुकतीर्थ विकास परिषद के गठन पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि मुजफ्फरनगर जिले में इस परिषद् का गठन होने से शुक्रताल की पहचान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो सकेगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। परिषद पर शुक्रताल धाम की सभी प्रकार की सांस्कृतिक, पारिस्थितिकीय तथा स्थापत्य संबंधी विरासत की सौंदर्यपरक गुणवत्ता को सुरक्षित करने, विकसित करने तथा अनुरक्षित करने की योजना तैयार करने की जिम्मेदारी होगी।

परिषद को क्षेत्र में एकीकृत पर्यटन विकास तथा विरासत-संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए उचित नीतियां बनाने का अधिकार होगा। परिषद जिले के किसी विभाग, स्थानीय निकाय या प्राधिकरण को शुक्रताल क्षेत्र के विरासतीय संसाधनों को प्रभावित करने वाली या संभावित रूप में प्रभावित करने वाली किसी योजना, परियोजना या किसी विकासगत प्रस्ताव के संबंध में परामर्श एवं मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा।

श्रीमदभागवत की उद्गम स्थली और पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के सर्वांगीण व तेज विकास के लिए विकास परिषद के गठन को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। विदित रहे, यहां रोजगार और विकास को पंख देने के लिए सदर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल निरंतर प्रयासरत है, जिसके क्रम में उन्होंने विगत जुलाई माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर यहां विकास परिषद के गठन का प्रस्ताव दिया था।

मंत्री कपिल देव के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए मुख्यमंत्री ने परिषद के गठन को मंजूरी दे दी है। जानकारी देते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि शुकतीर्थ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। लोक आस्था, क्षेत्रीय विकास और साधू संतो, पर्यटको, क्षेत्रवासियों की मांग को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री जी की ओर से दीपावली का तोहफा मिला है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।