
अगर आपको लोगों को लगता है कि उर्फी केवल फेमस है और उनके पास आर्थिक सुरक्षा नहीं है तो आप गलत हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि उर्फी जावेद की नेटवर्थ कई रईसों से अधिक हैं. उर्फी की नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये है. उर्फी सोशल मीडिया पोस्ट से खूब कमाई करती हैं.
अलावा वह कई रियल्टी शो में भी नजर आती रहती हैं. आज हम आपको उर्फी जावेद की आय व उनकी पास मौजूद कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे. साथ ही जानेंगे कि उर्फी ने अब तक अपने जीवन में यहां तक का सफर कैसे तय किया है. उर्फी का जन्म 1997 में लखनऊ में हुआ था. उनकी स्कूली शिक्षा सिंटी मॉन्टेसरी से हुई है.
उर्फी जावेद की आय का मुख्य स्रोत विज्ञापन ही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी रील्स और तस्वीरें कई बार खबरों में चर्चा का विषय बन जाती हैं. इस पॉपुलैरिटी के कारण उन्हें प्रोडक्ट स्पॉन्सर करने के लिए मोटी रकम मिलती है.
उर्फी की मासिक आय 1.8 रोड़ से 2.2 करोड़ रुपये बताई जाती है. वह किसी सीरियल के एक एपिसोड में आने के लिए 25,000 से 30,000 रुपये चार्ज करती हैं. फिलहाल वह मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं. उनके पास जीप की कंपस है जिसकी कीमत 25 लाख रुपये के आसपास है.
को ख्याति तो रियल्टी शो बिग बॉस से मिली लेकिन इस ख्याति को उचाइंयों पर उनके अतरंगी फैशन स्टाइल ने पहुंचाया. हालांकि, बिग बॉस में आने से पहले उर्फी कई धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने दुर्गा, सात फेरे की हेराफेरी, बेपनाह, जीजी मां और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे धारावाहिक में काम किया है.
धमाकेदार ख़बरें
