मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर रेव पार्टी में करते पकड़े गए सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को रविवार को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं देर रात बांद्रा, अंधेरी, लोखंडवाला में छापेमारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ड्रग सप्लायर को हिरासत में लिया है।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सुपरस्टार सलमान खान देर रात करीब 11:30 बजे शाहरुख के घर पहुंचे। उन्होंने शाहरुख खान से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कुछ देर बाद वहां से चले गए।
बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज पर ड्रग का भंडाफोड़ करने के बाद शाहरुख के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया है। आर्यन के अलावा अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया है। मादक पदार्थ का भंडाफोड़ मामले के तीनों आरोपियों को चार अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एनसीबी ने बताया कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट व मुनमुन धामेचा को सोमवार को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की जाएगी। वहीं, पांच अन्य आरोपियों- नुपूर सातिजा, इश्मजीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा व विक्रांत छोकर को भी रविवार को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें भी मेडिकल कराने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान का कहना है कि एनसीबी बॉलीवुड कनेक्शन पर भी गौर कर रहा है। हम नशीले पदार्थों के गिरोह का पर्दाफाश करने की ओर बढ़ रहे हैं। हमनें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ युवाओं को मुंबई में क्रूज जहाज से ड्रग्स के उपयोग और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को कहा कि गलत कार्यों में शामिल किसी भी व्यक्ति को कठोर दंड मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद, फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के मामले सामने आए थे। फिल्म उद्योग ड्रग्स (दुरुपयोग) से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह करते हैं कि वह प्रदेश व मुंबई को ड्रग्स से छुटकारा दिलाएं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लिए जाने पर अभिनेता सुनील शेट्टी उसके बचाव में आए। उन्होंने कहा कि बच्चे को सांस लेने दो। आर्यन खान के मामले में बॉलीवुड से सबसे पहले सुनील शेट्टी का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि जब कहीं छापेमारी होती है तो एजेंसी उसमें बहुत सारे लोगों को ले जाती है। लेकिन आप मान जाते हैं कि बच्चे ने ऐसा किया। मुझे लगता है कि प्रक्रिया चल रही है तब तक बच्चे को थोड़ा सांस लेने दो। हमें सही रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।
एनसीबी को सूत्रों से सूचना मिली थी कि शनिवार की रात मुंबई से गोवा के लिए जा रहे आलीशान द इम्प्रेस नामक क्रूज पर बीच समुद्र में ड्रग्स पार्टी होने वाली है। इसके बाद एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अपनी 22 सदस्यीय टीम के साथ सामान्य यात्री बनकर क्रूज शिप पर सवार हो गए। लेकिन उन्होंने क्रूज में सवार यात्रियों को छापेमारी कार्रवाई की तब तक भनक नहीं लगने दी जब तक क्रूज में ड्रग्स पार्टी शुरू नहीं हुई। क्रूज ने समुद्र में जब मुंबई की सीमा पार की तभी पार्टी शुरू हो गई। यहां जहाज पर सवार लोग खुलेआम मादक पदार्थ लेने लगे। इसी दौरान एनसीबी की टीम ने छापेमारी शुरू की। इससे क्रूज पर सवार लोगों में हड़कंप मच गया।
यह लग्जरी क्रूज 1800 लोगों को लेकर मुंबई से गोवा तीन दिन के सफर पर रवाना हुआ था। इस शिप में बॉलीवुड, फैशन और कारोबारी जगत से जुड़े लोग सवार थे। क्रूज पर ड्रग्स पार्टी में शामिल होने के आरोप में आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 8 सी,20 बी, 27 और 35 के तहत मामला दर्ज कोर्ट में पेश किया गया है। बाकी पांच आरोपियों को हिरासत में रखा गया है। इसके साथ ही, क्रूज रेव पार्टी के आयोजकों को भी समन भेजा गया है। इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8 सी, 20 बी, 27 और 35 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।