मेरठ। मेरठ के माधवपुरम सेक्टर-3 क् ब्लॉक में एक युवक की हत्या कर शव को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया और शव मकान के बहार नीचे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर आकर गिरा। ट्रॉली में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा। किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा।
जानकारी के मुताबिक माधवपुरम सेक्टर-3 क् ब्लॉक निवासी लकी चड्ढा (30) साल अपने परिवार के साथ अंकित डेरी के मकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर किराए पर रहते थे। वह मोहकमपुर स्थित गत्ता फैक्ट्री में काम करते थे।
बुधवार सुबह करीब 4 बजे करीब उनका शव मकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर मिला। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने उसकी हत्या करके शव को तीसरी मंजिल से घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली के अंदर फेंक दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी सारे मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।