मेरठ। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां नाले में फिसलकर गिरने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस काफी देर तक घटना से अंजान रही।
मेरठ में ब्रह्मपुरी थाने से कुछ कदमों की दूरी पर मंगलवार देर रात एक युवक की नाले में गिरकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भगवतपुर निवासी 26 वर्षीय निमेष अग्रवाल पुत्र अखिलेश अग्रवाल की घर से कुछ दूरी पर कन्फेक्शनरी की दुकान है। मंगलवार रात निमेष दोस्तों के साथ दुकान पर था। करीब 11 बजे वह सड़क पार कर नाले के पास पहुंचा तो अचानक उसका पैर फिसला और वह नाले में गिर गया। कुछ देर बाद निमेष के दोस्तों की नजर उस पर पड़ी। निमेष को बाहर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन वह नाले में धस्ता गया। परिजन भी वहां आ गए लेकिन ब्रह्मपुरी पुलिस अनजान रही। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दमकल की टीम ने आधा घंटे की मशक्कत से निमेष को निकाला। पुलिस निमेष को लेकर केएमसी आ गई जहां उसकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी का कहना है कि पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।