मोरना। पंचायत चुनाव को करीब तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन भोपा थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश अभी भी जारी है ताजा मामला गांव व भोपा थाना क्षेत्र का है चुनावी रंजिश के चलते प्रमुख पद प्रत्याशी के पति ने अपने भाई के साथ मिलकर थाने से मात्र पचास मीटर की दूरी पर गांव के ही युवक के साथ की जमकर मारपीट, ग्रामीणों ने थाने पर  जमकर हंगामा किया।

भोपा थाना क्षेत्र व गांव भोपा निवासी परवेज पुत्र कमालू ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि प्रमुख पद प्रत्याशी का पति तौसीफ ठेकेदार उससे प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश रखता रखा है। शनिवार शाम के समय तौसीफ ने परवेज को फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जिस पर युवक परवेज ने फोन काट दिया देर शाम को परवेज थाने से मात्र पचास मीटर की दूरी पर स्थित दुकान पर घर का सामान लेने के लिए गया था।

 

आरोप है कि तभी तौसीफ व उसके भाई जाहिद ने बाजार में सामान ले रहे परवेज पर लाठी-डंडों सरिया व लोहे की रोड से हमला कर घायल कर दिया अचानक हुए हमले से घायल युवक जान बचाकर थाने में जा घुसा। थाने में घुसते ही युवक बेहोश हो गया और वही गिर पड़ा। मामले की सूचना पर प्रधान पद के प्रत्याशी के सैकड़ों समर्थक व युवक के परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया, समाचार लिखे जाने तक थाने पर हंगामा जारी था।