मुजफ्फरनगर. शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार क्षेत्र में गृह क्लेश में एक युवक ने जहर खा लिया। उसकी मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनों व ससुराल वाले एक दूसरे को दोषी ठहराने लगे। इससे दोनों पक्षों में विवाद बन गया। बाद में समझौता होने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार क्षेत्र निवासी युवक सुनील सोमवार देर शाम बाहर से घर आया था। वहां उसका पत्नी के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद युवक ने जहर खा लिया। पता चलने पर परिजन उसे उपचार के लिए मेरठ ले जाने लगे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव को घर ले आए। सूचना देने पर युवक के ससुराल वाले भी पहुंच गए। दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर युवक की मौत को लेकर दोषारोपण करने लगे। बाद में आसपास के गण्यमान्य लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो दोनों ही पक्षों ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करना पुलिस को लिखकर दे दिया। पुलिस की मौजूदगी में गण्यमान्य लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। परिजनों द्वारा लिखकर देने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।