मुजफ्फरनगर। पत्नी और बहनों में हुए विवाद का मामला कोतवाली पहुंचने पर तनाव में आए युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। मेरठ चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से मना कर शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
कस्बा निवासी युवक की पत्नी का अपनी ननद के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद उस तक भी पहुंच गया। गुस्से में आई बहनों ने विवाद की तहरीर बुढ़ाना कोतवाली में दी। घर का विवाद कोतवाली पहुंचने पर वह तनाव में आ गया। इस कारण उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
मेरठ चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से मना किया। गमगीन माहौल में मृतक के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। घटना से मृतक के परिवार में शोक छाया है।