मुज़फ्फरनगर। कस्बा बुढाना के मंडवाड़ा रोड निवासी जयपाल पुत्र हरी सिंह सुबह भैंसा बुग्गी में सवार होकर अपने खेत पर जा रहा था। जैसे ही वह कांधला रोड पर पहुंचा, तो एक मिनी ट्रक की चपेट में आ गया। जिसमें जयपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बुग्गी क्षति ग्रस्त होने के साथ ही भैंसा गंभीर रूप से घायल हो गया। मिनी ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।