मुजफ्फरनगर। शहर से सटे गांव बिलासपुर निवासी एक युवक की बीती रात हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज सुबह मृतक के घर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात संधा वली पुल पर हुए हादसे में गांव बिलासपुर निवासी राहुल सैनी पुत्र बाबूराम सैनी की मृत्यु हो गई थी।
प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज सुबह मृतक के घर पहुंच कर हादसे पर शोक जताया तथा शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना दी।