मुजफ्फरनगर। शहर के भोपा रोड पर बाइक की टक्कर लगने से दूसरी बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई।
सहारनपुर के गांव कलावटी निवासी महीपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामपुरी में रहने वाला उनका भतीजा नीरज जसवंतपुरी निवासी पप्पू का ट्रक चलाता था। ट्रक खराब हो गया था। मालिक के कहने पर वह ट्रक को भोपा रोड पर सही करा रहा था। मंगलवार रात में नीरज बाइक पर सवार होकर ट्रक का सामान लेने जा रहा था।
रास्ते में तेज गति से आई एक बाइक ने नीरज की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल नीरज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।