मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में सगाई के दिन युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक की 10 मई को शादी थी। स्वजन में कोहराम मच गया। रिश्तेदारों की आंखें भी नम हो गईं। हादसे की बाबत युवक की होने वाली ससुराल में भी जानकारी दी गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक निजामपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अंकित पुत्र रोशन लाल प्रजापति का विवाह बुढ़ाना थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में तय हुआ था। शनिवार को अंकित की सगाई थी। 10 मई को उसकी बरात हबीबपुर गांव जानी थी। शनिवार सुबह करीब 5 बजे चारा काटने के लिए अंकित ने मशीन का तार विद्युत बोर्ड में लगाया तो उसे करंट का जोरदार झटका लगा। स्वजन उसकी ओर दौड़े, लेकिन तब तक अंकित की मौत हो चुकी थी।
स्वजन ने उसे बेगराजपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने भी मृत घोषित कर दिया। स्वजन में कोहराम मच गया। मृतक के घर स्वजन को सांत्वना देने के लिए तांता लग गया। दोपहर में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इंस्पेक्टर सुशील कुमार सैनी ने बताया कि घटना की बाबत कोई तहरीर या जानकारी नहीं दी गई है।