मुजफ्फरनगर। खतौली में गंगनहर स्नानघाट पर नहाते समय कूकड़ा मंडी निवासी गौरव डूब गया। जिसे काफी तलाश किया गया, मगर वह नहीं मिल सका। बताया गया कि गंगनहर में डूबे युवक का दोस्त वीडियो बना रहा था। मुजफ्फरनगर के कूकड़ा मंडी निवासी गौरव अपने दोस्त के साथ रविवार शाम गंगनहर स्नानघाट पर पहुंचा और वहां पर नहाने लगा। इस दौरान उसका दोस्त वीडियो बनाने लगा। गौरव नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

पुलिस ने बताया कि युवक जानसठ क्षेत्र के किसी गांव में रिश्तेदारी में आया था। वह अपने दोस्त के साथ गंगनहर पर पहुंचा था। इस दौरान उसका दोस्त उसकी वीडियो बना रहा था। जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस का कहना है कि गौरव की सोमवार को भी गंगनहर में तलाश कराई गई, मगर वह नहीं मिल सका। गोताखोर पीएसी को बुलाया जा रहा है। जिससे उसकी तलाश कराई जाएगी।