मुजफ्फरनगर। शांति भंग के मामले में जेल ले जाने के दौरान आरोपी पुलिस की बाइक से कूदकर भागने लगा। इसी दौरान शाहपुर में वह ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार भौराकलां पुलिस ने शांतिभंग की धारा में सिसौली की नई आबादी निवासी अंकित पुत्र यशपाल का चालान किया था। मजिस्ट्रेट कोर्ट बुढ़ाना ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश कर दिए। पुलिसकर्मी आरोपी को बाइक पर बैठाकर जेल ले जा रहे थे।

शाहपुर में बुढ़ाना मार्ग पर आरेपी ने बाइक से कूदकर फरार होने का प्रयास किया। लेकिन वह पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी हादसे में मौत हो गई। बाइक सवार सिपाही पवन व पीआरडी का जवान संजय बाइक से गिर गए और घायल हो गए।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हटाने के साथ घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भिजवाया । एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ बुढाना विनय गौतम, सीओ फुगाना शरद चंद शर्मा मौके पर पहुंच गए गए।