मुजफ्फरनगर। कोलकाता पुलिस ने गांव खेड़ी फिरोजाबाद से अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया। आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बरामद किशोरी को कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गई है।

पश्चिम बंगाल के जिला जलपाईगुड़ी के थाना रायगंज के एसआई सुब्रतो शाह ने बताया कि बीते 4 जून को किशोरी को मोनू सैनी, निवासी खेडी फिरोजाबाद, थाना ककरौली अपहरण कर ले आया था। जिसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नाबालिग किशोरी की बरामदगी को लेकर कोलकाता पुलिस सर्विलांस टीम दिन रात लोकेशन जुटाने में लगी हुई थी।

आरोपी के फोन की लोकेशन उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र ककरौली के गांव खेडी फिरोजाबाद में मिलने से कोलकाता पुलिस ने ककरौली थाने पहुंच सूचना देकर गांव में दबिश दी। ककरौली थाना एसएसआई राजेश यादव व जोगेंद्र ढिल्लो के साथ कोलकाता पुलिस टीम एसआई सुब्रतो शाह, कांस्टेबल गौतम सरकार, महिला कांस्टेबल अर्पणा राय आदि ने खेड़ी फिरोजाबाद निवासी सेवाराम सैनी के घर दबिश के दौरान किशोरी को बरामद कर ककरौली थाने ले आई।

कोलकाता पुलिस ने बताया की फेसबुक के माध्यम से आरोपी मोनू सैनी नाबालिग किशोरी की चार महीनों से चल रही बातचीत दोस्ती में बदल गई। मोनू सैनी गत 4 जून को बोहरी बिटटा गांव से अपहरण कर ले आया था। पूछताछ के दौरान दोनों ने शादी करने की बात सामने आई है। अपहरण के आरोपी मोनू की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। वहीं बरामद युवती को कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गई है।