नई दिल्ली। बच्चों को लेकर महिलाओं के बीच हुए विवाद में तहेरे व चचरे भाई आपस मे भिड़ गए, जिसमें विनीत नामक युवक घायल हो गया। घायल का उपचार मेरठ के सुभारती अस्पताल में चल रहा था। जहां बुधवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट के मामले को हत्या में तरमीम किया है।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव भुवापुर में विनीत के बच्चे चांद व कृष्णा परिवार के ही नवीन की बोगी पर बैठकर खेल रहे थे कि नवीन की माता सर्वेश ने बच्चों के खेलने का विरोध किया तो विनीत की पत्नी सोनिया व सर्वेश मे तकरार होने लगी। इसी विवाद के चलते नवीन व उसके पिता ने विनीत के साथ मारपीट करते हुए तबल से वार कर दिया। तबल विनीत के पेट पर लगा तो वह लहूलुहान हो गया। घायल विनीत को भोपा सीएचसी पर ले जाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने के कारण विनीत को मेरठ के सुभारती अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा था। बुधवार की सुबह उपचार के दौरान विनीत ने दम तोड़ दिया। विनीत अपने पीछे पत्नी सोनिया व 6 वर्षीय चांद तथा 4 वर्षीय कृष्णा को छोड़ गया है। मृतक के पिता रविंद्र ने नवीन व कपिल के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। नवीन व कपिल के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था, जो हत्या में तरमीम कर दिया गया है।