सहारनपुर. सहारनपुर जनपद में गंगोह के रहने वाले एक युवक ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। पीड़ित का आरोप है कि परिवार के सदस्य ही उसे अब सिर काटने की धमकी दे रहे हैं, जिससे वह दहशत में है। पीड़ित ने एसएसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
गंगोह के मोहल्ला सैय्यदान निवासी युवक का कहना है कि उसने पिछले दिनों मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया था। उसने हरियाणा के करनाल स्थित एक मंदिर में पहुंचकर धर्म परिवर्तन किया था। उसने अपना नाम भी बदल लिया है। इसका जैसे ही उसके परिजनों और रिश्तेदारों को पता लगा तो उसे घर निकाल दिया गया। वह गंगोह में किराए के मकान में रहने लगा, लेकिन उसके दो सगे भाई और परिवार के अन्य सदस्य सिर काटकर उसकी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। इसी डर की वजह से उसने गंगोह भी छोड़ दिया। वह अब छिपकर शहर के एक मोहल्ले में रह रहा है, लेकिन उसे फोन पर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।