मुजफ्फरनगर। मीरापुर/पुरकाजी। दिल्ली-दून हाईवे पर फलौदा कट और दिल्ली-पौड़ी हाईवे के मोंटी तिराहे पर हुए हादसों में युवक की मौत हो गई, जबकि उसे भाई समेत दो लोग घायल हो गए। इनमें कैंटर चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव सलारपुर अजहर (22) अपने भाई नजर मोहम्मद के साथ किसी काम से बाइक पर रामराज जा रहा था। जैसे ही वे बाइक पर दिल्ली-पौड़ी हाईवे के मोंटी तिराहे पर पहुंचे, पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगते ही दोनों भाई सड़क पर जा गिरे। हेलमेट न होने के कारण अजहर के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह अचेत हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों भाइयों को जानसठ सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने अजहर को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहम्मद नजर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज की है।

उधर, पुरकाजी में दिल्ली-दून हाईवे के फलौदा कट पर लकड़ी लदे ट्रैक्टर व कागज लदे कैंटर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कैंटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक हापुड़ जनपद के गांव लोदीपुर निवासी ईश्वर चालक सीट पर स्टेयरिंग में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक ईश्वर को बमुश्किल कैंटर से निकालकर सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया, जिसके खिलाफ घायल ईश्वर ने तहरीर दी है।